नई दिल्ली: देश के हर राज्यों में इन दिनों भारी बारिश (Heavy Rain) से लोगों का हाल बेहाल है. बात करें राजधानी दिल्ली (Delhi) की तो यहां मौसम का मिजाज बदल गया है. ANI न्यूज की खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज भारी बारिश हुई जिसके बाद शहर के कई इलाकों में गंभीर जलभराव हो गया है. बता दें कि आईएमडी (IMD) ने आज शाम राजधानी दिल्ली के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी.
बता दें कि हाल ही में भारी बारिश के बाद राजधानी दिल्ली स्थित मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर गया था. इस गंभीर जलभराव में 56 वर्षीय पिक-अप ट्रक चालक की अपनी गाड़ी को निकालने की कोशिश के दौरान डूबने से मौत हो गई थी. इस घटना के अलावा दिल्ली में कई झुग्गियां ढह गईं थीं और निचले इलाकों में पानी भर गया था. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में बीते रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 74.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.
Delhi: Streets in the area around Palam Technical Airport waterlogged, following rainfall here this evening.
IMD had earlier predicted thunderstorm with light to moderate intensity rain in the area, in the weather update issued at 5 pm. pic.twitter.com/sEAXI5cgZj
— ANI (@ANI) July 24, 2020
यह भी पढ़ें- बिहार: भागलपुर में लगातार हो रही बारिश से मचा कोहराम, नवगछिया में हाई स्कूल की बिल्डिंग गिरी, देखें वीडियो
राजधानी में हुई इस भारी बारिश के बाद कई निवासियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें साझा की थी, जिनमें बारिश का पानी लोगों के घरों में जाता हुआ देखा जा रहा था. इस भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पानी भरने के बाद कई घटनाएं सामने आई थीं.