Farmers Protest: किसान नेताओं और सरकार के तीन मंत्रियों के बीच सातवें दौर की वार्ता शुरू

तीन कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान नेताओं के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में वार्ता शुरू हो गई है.

किसानों का विरोध प्रदर्शन (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 4 जनवरी: तीन कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान नेताओं के बीच दिल्ली (Delhi) के विज्ञान भवन में वार्ता शुरू हो गई है. किसान आंदोलन के 40वें दिन में प्रवेश करने के बाद दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) व राज्य मंत्री सोम प्रकाश (Som Prakash) किसान संगठनों के 41 प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे हैं.

किसान संगठनों के नेता केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग पर केंद्रीय मंत्रियों के साथ विज्ञान भवन में बातचीत कर रहे हैं. सरकार के साथ किसान नेताओं की यह सातवें दौर की अहम वार्ता है, जिसमें किसानों को उनकी दो प्रमुख मांगों पर अंतिम निर्णय होने की उम्मीद है. बैठक शुरू होने से पहले किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई. यह भी पढ़े: Farmers Protest: कड़ाके की ठंड के बावजूद आंदोलनकारी किसान प्रदर्शन स्थल पर हैं जमे, न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज.

किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) कानून 2020, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) कानून 2020 के विरोध में 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. इस दौरान सरकार के साथ उनकी कई दौर की वार्ताएं हो चुकी है.

Share Now

\