Wrestlers Stage Protest: महिला पहलवान विनेश फोगाट का गंभीर आरोप, लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं कोच, आवाज उठाने पर मिल रही धमकी

महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कोच पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि "कोच महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं."

(Photo : ANI)

Wrestlers Stage Protest: भारतीय कुश्ती फेडरेशन के खिलाफ दिग्गज खिलाड़ी जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं. इन पहलवानों में ओलंपियन बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और सरिता मोर समेत कई खिलाड़ी शामिल हैं. Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर के पिता ने कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

महिला पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) ने कोच पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि "कोच महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं. वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं. डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने कई लड़कियों का किया यौन उत्पीड़न."

विनेश फोगाट ने कहा "वे (संघ) हमारे निजी जीवन में भी दखल देते हैं और हमें परेशान करते हैं. वे हमारा शोषण कर रहे हैं. जब हम ओलंपिक में गए थे तो हमारे पास फिजियो या कोच नहीं था. जंतर मंतर के पहलवानों का कहना है कि जब से हमने आवाज उठाई है, हमें धमकाया जा रहा है."

विनेश फोगाट ने कहा "हमारी मजबूरी है कि हमें यहां आकर धरना देना पड़ रहा है. हम लोगों ने आपस में बातचीत की थी, उसके बाद ही इसको लेकर फैसला लिया, ये प्लान तब बना, जब हम इससे दुखी हो गए. जितने भी रेसलर हैं, सभी को दिक्कत हो रही है."

जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों से मिलने के लिए भारतीय कुश्ती फेडरेशन के पदाधिकारी पहुंच रहे हैं. बजरंग पुनिया ने कहा कि जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता है, हम लोग यहां से नहीं हटेंगे. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें समस्या किससे है तो उन्होंने कहा कि फेडरेशन हमारे लिए समस्याएं खड़ी करता है.

Share Now

\