Sensex Update: विदेशी निवेशकों की वापसी से इस हफ्ते ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार इस हफ्ते ऑल टाइम हाई को छूने में कामयाब रहा. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की वापसी के कारण निफ्टी ने पहली बार 23,000 का स्तर छुआ.

मुंबई, 25 मई : भारतीय शेयर बाजार इस हफ्ते ऑल टाइम हाई को छूने में कामयाब रहा. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की वापसी के कारण निफ्टी ने पहली बार 23,000 का स्तर छुआ. इस हफ्ते सेंसेक्स 1,404 अंक या 1.90 प्रतिशत की उछाल के साथ 75,410 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान बीएसई बेंचमार्क ने 75,636 अंक का नया ऑल टाइम हाई बनाया. वहीं, निफ्टी 455 अंक या 2 प्रतिशत बढ़कर 22,957 अंक पर बंद हुआ. कारोबारी हफ्ते में एनएसई बेंचमार्क ने 23,026 अंक का नया उच्चतम स्तर बनाया. इस रैली में सबसे बड़ा योगदान लार्ज कैप शेयरों का रहा. बीएसई लार्ज कैप इंडेक्स ने इस हफ्ते करीब 2 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, एचएएल, अदाणी टोटल गैस, अदाणी पावर, बीईएल, अदाणी एंटरप्राइजेज और हिंदुस्तान जिंक टॉप गेनर्स थे. वहीं, इंडिगो, जाइडस लाइफसाइंसेज, बजाज होल्डिंग्स, सन फार्मा, नायका और जोमैटो टॉप लूजर्स थे.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छा रुझान इस हफ्ते देखने को मिला. मिडकैप में वोडाफोन इंडिया, यूनो मिंडा, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आदित्य बिड़ला फैशन और रिटेल, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, जी एंटरटेनमेंट और संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर थे. दीपक नाइट्राइट, मैक्स फाइनेंशियल, पीबी फिनटेक और मैक्स हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल थे. यह भी पढ़ें : Maharashtra Board 10th Result Update: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे इस दिन आएंगे, तारीख हुई घोषित; स्टूडेंट्स इस वेबसाइट mahahsscboard.in या mahresult.nic.in पर देखें अपना रिजल्ट

स्मॉलकैप शेयरों में आरवीएनएल, भारत डायनामिक्स, पीएनसी इंफ्रा, कोच्चि शिपयार्ड, फिनोलेक्स केबल्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर थे. पराग मिल्क, डोडला डेयरी, ग्लोबल हेल्थ और आईएफजीएल रिफ्रैक्टरीज सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर थे. बाजार में इस हफ्ते एफआईआई की ओर से 1,165.54 करोड़ की बिकवाली की गई है, जो कि बीते कई हफ्तों में सबसे कम है और यह दिखाता है कि विदेशी निवेशकों की खरीदारी फिर लौट रही है.

वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस हफ्ते 6,977 करोड़ का निवेश भारतीय बाजारों में किया है. बाजार के जानकारों का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में एक बार फिर से माहौल बन रहा है और ऐसा लग रहा है कि फैसला बीजेपी के पक्ष में आएगा. एफआईआई की बिकवाली भी रुक चुकी है और अब वे खरीदारी कर रहे हैं.

Share Now

\