मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में बढ़ी लिवाली और मजबूत विदेशी संकेतों से गुरुवार को शुरूआती कारोबार के दौरान बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला. एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स पूर्वाह्न् 10.20 बजे 150.26 अंकों यानी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 38,707.30 पर कारोबार कर रहा था.
वहीं, निफ्टी भी 52.40 अंकों की बढ़त के साथ 11,551.30 पर कारोबार कर रहा था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र से 194.58 अंकों की तेजी के साथ 38,557.04 पर खुला और 38,774.80 तक उछला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,631.31 रहा.
यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में आई उछाल, सेंसेक्स100 और निफ्टी 33 अंकों की तेजी के साथ बनाई बढ़त
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 62.55 अंकों की तेजी के साथ 11,561.45 पर खुला और 11,561.70 तक उठा. हालांकि कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 11,519.50 रहा. विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान देखने को मिला.