शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट का दौर लगातार जारी है. पिछले सप्ताह 560 अंकों की भारी गिरावट के साथ बंद हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स में आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी भारी गिरावट देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) आज करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी (Nifty) में भी गिरावट का दौर पिछले सप्ताह की तरह ही जारी है. पिछले सप्ताह 177 अंक गिरकर बंद हुआ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज भी शुरुआती कारोबार में करीब 100 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 11,400 पर खुला. सुबह 9.17 बजे बीएसई सेंसेक्स करीब 200 अंक गिरकर 38,139.06 पर कारोबार कर रहा था. दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.50 अंक गिरकर 11362.80 पर था.
शेयर बाजार में भारी गिरावट-
Sensex down by 304 points, currently at 38,032.18; Nifty down by 100 points, currently at 11,318.95 (file pic) pic.twitter.com/d6SvPkz9sw
— ANI (@ANI) July 22, 2019
शुरुआती कारोबार में ही सुबह 9.53 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स की गिरावट बढ़कर 309.49 अंकों तक पहुंच गई और यह 38,027.52 पर कारोबार करते देखा गया. निफ्टी भी लगभग इसी समय 84.75 अंकों की कमजोरी के साथ 11,334.50 पर कारोबार करते देखा गया. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.49 अंकों की गिरावट के साथ 38,333.52 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.4 अंकों की कमजोरी के साथ 11,392.85 पर खुला. डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 68.90 पर खुला. शुक्रवार को रुपया 68.80 पर बंद हुआ था.
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में निराशा का माहौल रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स 560 अंक टूटकर 38 हजार 337 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो 117.65 अंकों की गिरावट के साथ यह 11,420 के स्तर पर रह गया. शेयर बाजार का यह स्तर दो महीने का निचला स्तर है. बाजार में इस गिरावट का झटका निवेशकों को भी लगा और एक दिन में उनके 2.09 लाख करोड़ रुपये डूब गए.