सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक चढ़ा, बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी 13,200 के पार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी हुई, जिसके साथ ही सूचकांक ने नई ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया.
मुंबई, 3 दिसंबर: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी हुई, जिसके साथ ही सूचकांक ने नई ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया. इस दौरान एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और मारुति (Maruti) जैसे बड़े शेयरों ने बाजार को मजबूती दी. बीएसई (BSE) सेंसेक्स 44,953.01 के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद खबर लिखे जाने तक 176.87 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 44,794.91 पर था.
इसी प्रकार एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 59.05 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,172.80 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले निफ्टी ने 13,216.60 के उच्चतम स्तर को छुआ. सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी टाटा स्टील में हुई. इसके अलावा मारुति, ओएनजीसी (ONGC), एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एलएंडटी (L&T), एचसीएल टेक (HCL Tech) और एसबीआई (SBI) बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
यह भी पढ़े: मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स 37 अंक टूटा, निफ्टी में मामूली बढ़त.
दूसरी ओर एक्सिस बैंक, इंफोसिस, टीसीएस, भारती एयरटेल और एमएंडएम में गिरावट हुई. पिछले सत्र में सेंसेक्स 37.40 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,618.04 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 4.70 अंक या 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,113.75 पर बंद हुआ.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)