महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत ने शेयर बाजार में भी उछाल ला दिया. सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 80,000 के स्तर को पार करते हुए 1200 अंक ऊपर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 370 अंक से ज्यादा चढ़ा. इस शानदार शुरुआत से शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल बना और सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी तूफानी तेजी देखने को मिली.
शेयर बाजार में तेजी की शुरुआत
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत की. BSE Sensex ने 1200 अंक की उछाल के साथ 80,000 के स्तर को पार किया और 80,407 अंक तक पहुंच गया. वहीं, NSE Nifty भी 370 अंक ऊपर खुला और 14,280 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया. इससे पहले, प्री-ओपन सेशन में ही सेंसेक्स में 900 अंक की बढ़त देखने को मिली थी, और मार्केट खुलते ही यह तेजी कायम रही. एशियाई बाजारों में भी अच्छी बढ़त देखी गई, जहां जापान के निक्की और कोस्पी इंडेक्स में ग्रीन जोन में कारोबार हो रहा था. Gift Nifty में भी 500 अंक का उछाल आया.
शुक्रवार को भी बाजार में थी तेजी
बीते शुक्रवार को भी शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई थी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले BSE का सेंसेक्स 2000 अंक तक उछल गया था, जबकि NSE का निफ्टी भी 600 अंक ऊपर चढ़ा था. कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 1961 अंक की बढ़त के साथ 79,117.11 पर बंद हुआ था, और निफ्टी 557 अंक की तेजी के साथ 23,907.25 पर क्लोज हुआ था.
अडानी ग्रुप के शेयरों में भी दिखी जोरदार तेजी
गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में भी सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. पिछले सप्ताह अमेरिकी न्याय विभाग और SEC के रिश्वतखोरी के आरोपों से अडानी समूह के शेयरों पर दबाव था, लेकिन इस सप्ताह के पहले दिन सभी अडानी शेयरों में जबर्दस्त उछाल आया. Adani Enterprises का शेयर 2.12% चढ़कर 2,276.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जबकि Adani Energy Solutions का शेयर 4.71% की तेजी के साथ 679.50 रुपये पर था.
महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत का बाजार पर असर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की. महायुति ने 288 सीटों में से 233 सीटों पर कब्जा किया, जबकि कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी (MVA) महज 49 सीटों पर सिमट गई. बीजेपी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 132 सीटों पर जीत हासिल की. इस भारी जीत ने न केवल राज्य में राजनीतिक माहौल को मजबूत किया, बल्कि इसका सकारात्मक असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला.