मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 16.06 अंकों की तेजी के साथ 35,176.42 पर और निफ्टी 21.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,718.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 168.55 अंकों की तेजी के साथ 35,328.91 पर खुला और 16.06 अंकों या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 35,176.42 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,357.15 के ऊपरी और 35,072.42 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। कोटक बैंक (3.87 फीसदी), आईटीसी (2.03 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.80 फीसदी), एचडीएफसी (1.37 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टाटा स्टील (3.30 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.58 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2.49 फीसदी), सन फार्मा (2.39 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.29 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 198.43 अंकों की गिरावट के साथ 16,813.60 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 212.11 अंकों की गिरावट के साथ 18,189.56 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 44.5 अंकों की तेजी के साथ 10,783.85 पर खुला और 21.30 अंकों या 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 10,718.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,784.65 के ऊपरी और 10,689.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों - ऊर्जा (0.19 फीसदी) और वित्त (0.01 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - धातु (3.40 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.11 फीसदी), रियल्टी (1.75 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.33 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (1.31 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 900 शेयरों में तेजी और 1,810 में गिरावट रही, जबकि 109 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।