शुरुआती सौदों में सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों में तेजी का अनुसरण करते हुए प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भी सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी देखने को मिली.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 28 दिसंबर: वैश्विक बाजारों में तेजी का अनुसरण करते हुए प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भी सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी देखने को मिली. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 361.93 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 47,335.47 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 110.55 अंक या 0.80 प्रतिशत चढ़कर 13,859.80 के नए शिखर पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में एचडीएफसी और एशियन पेंट्स को छोड़कर सभी शेयर मुनाफे में कारोबार कर रहे थे. पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 529.36 अंक या 1.14 प्रतिशत बढ़कर 46,973.54 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 148.15 अंक या 1.09 प्रतिशत बढ़कर 13,749.25 अंक पर पहुंच गया था. क्रिसमस (Christmas) के कारण शुक्रवार को बाजार बंद थे.

यह भी पढ़े:  शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी, सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड.

एशिया (Asia) में सोमवार को चीन (China), जापान (Japan), दक्षिण कोरिया (South Korea), हांगकांग (Hong Kong) और अन्य प्रमुख बाजारों में तेजी का रुख था. इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.31 प्रतिशत फिसलकर 51.14 डालर प्रति बैरल पर आ गया.

 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज में की बराबरी, हीली मैथ्यूज़ ने ढाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दिया 160 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Live Toss Updates: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज बनाम भारतीय महिला टीम दूसरे टी20 ये खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, इन सितारों पर टिकी रहेंगी सबकी निगाहें

\