शेयर बाजार में भारी गिरावट: घंटे भर में सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का, निफ्टी ने भी लगाए गोते

आज एक बार फिर शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 1000 अंकों की गिरावट के साथ 36146 पर आ गया. वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के सूचकांक निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 10,884 अंक तक फिसल गया.

शेयर बाजार (File Photo)

मुंबई: आज एक बार फिर शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 1000 अंकों की गिरावट के साथ 36146 पर आ गया. वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के सूचकांक निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 10,884 अंक तक फिसल गया. हालांकि कुछ ही समय बाद शेयर बाजार ने फिर से तेजी का रुख किया और अरोबर का ग्राफ बढ़ गया. सेंसेक्‍स अभी 36,860 अंक के आस पास कारोबार कर रहा है.

गौरतलब हो कि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंक से अधिक का सुधार देखा गया. जबकि निफ्टी भी 11,300 अंक के ऊपर शुरू हुआ. ब्रोकरों के अनुसार इसकी प्रमुख वजह व्यापार युद्ध संबंधी तनाव में मामूली कमी आने से वैश्विक बाजार में रुख का सकारात्मक रहना है. साथ ही ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में लिवाली का असर भी शेयर बाजार पर पड़ा है.

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयर पर आधारित सेंसेक्स 305.88 अंक यानी 0.82% के सुधार के साथ 37,427.10 अंक पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84.15 अंक यानी 0.75% की बढ़त के साथ 11,318.50 अंक पर शुभारंभ हुआ.

बुधवार को मुहर्रम के चलते शेयर बाजार बंद रहे थे. पिछले तीन सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 969.42 अंक का नुकसान हुआ था.

Share Now

\