शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 495.10 अंक लुढ़कर हुआ बंद

निफ्टी 158.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार (File Photo)

देश के शेयर बाजारों (Share Market) में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स (Sensex) 495.10 अंकों की गिरावट के साथ 38,645.18 पर और निफ्टी (Nifty) 158.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ. सेंसेक्स सुबह 9.46 बजे 274.62 अंकों की गिरावट के साथ 38,865.66 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 95.10 अंक फिसलकर 11,657.70 पर कारोबार करते देखे गए थे. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों, रुपये में नरमी और कमजोर वैश्विक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 239 अंक नीचे आ गया था.

'गुड फ्राइडे' के चलते शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहे थे. शेयर बाजारों में गुरुवार को भी गिरावट दर्ज की गई थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 135.36 अंकों की गिरावट के साथ 39,140.28 पर और निफ्टी 34.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,752.80 पर बंद हुआ था. यह भी पढ़ें- Stock Market: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख जारी, निवेशक के वायदे-विकल्प तय करेंगे चाल

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 144.4 अंकों की तेजी के साथ 39,420.04 पर खुला और 135.36 अंकों या 0.34 फीसदी गिरावट के साथ 39,140.28 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,487.45 के ऊपरी और 39,083.16 के निचले स्तर को छुआ.

Share Now

\