COVID-19 लॉकडाउन के बीच कमजोर विदेशी संकेतों से टूटा घरेलू बाजार, सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का

सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे पिछले सत्र से 494.70 अंकों यानी 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 31,513.91 पर कारोबार कर रहा था. वहींए निफ्टी 130.90 अंकों यानी 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 9252,65 पर बना हुआ था.

सेंसेक्स (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 14 मई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से निजात पाने की संभावना निकट भविष्य में धूमिल दिखाई देने से वैश्विक बाजार में आई कमजोरी के चलते गुरूवार को फिर भारतीय बाजार में गिरावट आई सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान करीब 600 अंक टूटा और निफ्टी भी 9200 के नीचे तक लुढ़का अमेरिकी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने इस बात से आगाह किया है कि कोरोना महामारी के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था में कमजोरी आगे भी बनी रहेगी.

सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे पिछले सत्र से 494.70 अंकों यानी 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 31,513.91 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 130.90 अंकों यानी 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 9252,65 पर बना हुआ था.

यह भी पढ़ें: सरकार के आर्थिक पैकेज की घोषणा से सेंसेक्स 637 अंक की छलांग के साथ 32,000 अंक के पार

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 542.28 अंकों की गिरावट के साथ 31466.33 पर खुला और 31344.50 तक लुढ़का. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 169.60 अंकों की गिरावट के साथ 9213.95 पर खुला और 9197 तक गिरा.

Share Now

\