शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में आए उतार-चढ़ाव
शेयर बाजार/बीएसई (Photo Credits: IANS)

मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती घंटे के दौरान प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक  में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा है. हालांकि सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स मजबूती के साथ 39,000 के ऊपर खुला.

दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे. सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स चार अंकों की कमजोरी के साथ 38,985.53 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 16.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,554.45 पर कारोबार कर रहा था.

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 325 और निफ्टी 29.65 अंकों की बढ़त के साथ ऊपर

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ सुबह नौ बजे 39,003.13 पर खुला और 39,107.37 तक उछला. सेंसेक्स का निचला स्तर इस दौरान 38,814.79 रहा जबकि पिछले सत्र में सेंसेक्स 38,989.74 पर बंद हुआ था.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 11,556.35 पर खुला और 11,593.60 तक उछला. इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,516.80 रहा.

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी से भारतीय करेंसी को सपोर्ट मिल रहा है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मजबूत रहने से रुपये पर दबाव है. डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को सात पैसे की कमजोरी के साथ 70.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुला.

पिछले सत्र में रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 70.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. डॉलर इंडेक्स शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ 98.80 के स्तर पर बना हुआ था.