Sensex और Nifty लगातार तीसरे दिन भी टूटा, लाल निशान के साथ 40 हजार के नीचे बंद

कमजोर वैश्विक संकेतों और घरेलू कारकों के चलते लगातार तीसरे दिन भी घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लुढ़ककर 39,890 के नीचे आ गया और निफ्टी में भी करीब 120 अंकों तक की गिरावट देखी गई.

शेयर बाजार (File Image)

मुंबई: कमजोर वैश्विक संकेतों और घरेलू कारकों के चलते लगातार तीसरे दिन भी शेयर बाजार (Share Market) भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) लुढ़ककर 39,890 के नीचे आ गया और निफ्टी (Nifty) में भी करीब 120 अंकों तक की गिरावट देखी गई.

शेयर मार्केट के आज सुबह खुलते ही सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटा, जबकि निफ्टी में 58 अंकों की गिरावट देखी गई. जो कि दिन का कारोबार बंद होने तक टिकी रही. दिनभर शेयर बाजार में लाल निशान के साथ कारोबार हुआ. सेंसेक्स 3 बजकर 40 मिनट पर 0.97 फीसद यानि 392.24 अंक की भारी गिरावट के साथ 39,888.96 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी इस दौरान 1.01 फीसद यानि 119.40 अंक लुढ़कर 392.24 पर कारोबार कर रहा था. Sensex Today: शेयर बाजार में बंपर उछाल, सेंसेक्स ने लगाई 600 से ज्यादा अंकों की छलांग

रिपोर्ट्स की मानें तो चीन समेत दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वायरस के कारण कारोबार सुस्त पड़ा हुआ है. जिसका असर भारत पर भी पड़ता नजर आ रहा है. इस जानलेवा महामारी से निवेशक घबराए हुए हैं. इससे शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इसके अलावा दिल्ली में रविवार से हो रही हिंसक घटनाएं भी इस मंदी का कारण है.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.32 बजे पिछले सत्र से 278.04 अंकों की गिरावट के साथ 40,003.16 पर पहुंच गया जबकि इससे पहले सेंसेक्स कमजोरी के साथ 40,194.89 पर खुलने के बाद 39,888.17 तक लुढ़का.

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 84.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,713.30 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 11,738.55 पर खुला और 11,679.55 तक लुढ़का. दोपहर के पहले हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर रहे, जबकि सनफार्मा, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयर मुनाफे में नहीं आ सके. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\