नूंह: गुरुग्राम से सटे मेवात जिले के नूंह में आज कड़ी सुरक्षा के बीच ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा (Brajmandal Jalabhishek Yatra) निकाली जाएगी. यह यात्रा दोपहर 12 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक समाप्त हो जाएगी. हरियाणा सरकार ने ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह जिले में सुरक्षा बढ़ा दी और मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई लोगों को एसएमएस भेजने की सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित करने का रविवार को आदेश दिया. पिछले साल इस यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी.
पिछले साल 31 जुलाई को नूंह में विश्व हिंदू परिषद की शोभा यात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद भड़की झड़पों में दो होमगार्ड और गुरुग्राम की एक मस्जिद के एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई थी.
ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा
#WATCH | Haryana: Security heightened in Nuh ahead of Brajmandal Jalabhishek Yatra that is to be commenced today.
Mobile internet and bulk SMS services are temporarily suspended in Nuh district till 22nd July, 18:00 hrs. There is an apprehension of causing tension, annoyance,… pic.twitter.com/dQJ7Flkzmo
— ANI (@ANI) July 22, 2024
5,000 पुलिसकर्मी करेंगे निगरानी
इस बार यात्रा से पहले ही जिले में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के को तैनात किया गया है और ड्रोन के जरिए भी कड़ी निगरानी की जाएगी. यात्रा के दौरान 5,000 पुलिसकर्मियों द्वारा निगरानी की जाएगी. रविवार को पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में जिले में ‘फ्लैग मार्च’ निकाला गया.
प्रशासन ने रविवार को ही मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई लोगों को एसएमएस भेजने की सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. पिछले साल इस यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी.
पुलिस ने बताया कि इस वर्ष यात्रा से एक दिन पहले जिले में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के लगभग 2,500 जवानों को तैनात किया गया है. नूंह के पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि यात्रा मार्ग पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम ड्रोन के जरिए सभी पर कड़ी नजर रखेंगे.’’
नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने से कहा, ‘‘यात्रा से पहले स्थिति बहुत शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण है और दोनों समुदाय (हिंदू और मुस्लिम) इसका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.’’