जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई से बौखलाए आतंकी, पुलवामा में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला
सांकेतिक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने घात लगाकर भारतीय सेना के दल पर हमला कर दिया. बताना चाहते है कि अब इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया जिसमें भारतीय सेना के साथ सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी शामिल है. यह घटना पुलवामा के लस्सीपोरा इलाके की है जहां सेना के एक दल पर आतंकियों ने गोलीबारी कर दी. यह हमला उस समय किया गया जब दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के हजीदरपोरा गांव से सेना की 55 आरआर की पार्टी गुजर रही थी.

एसएसपी पुलवामा चंदन कोहली ने हमले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है. हमले में एक प्रवासी मजदूर घायल हुआ है. उसकी पहचान अर्जुन कुमार के रूप में हुई है , उसे गोली लगी है. घायल हो निकट के अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई: आतंकियों की अब खैर नहीं; एक साथ 18 गांवों में सर्च ऑपरेशन जारी

ज्ञात हो कि पुलवामा में सोमवार को सेना ने करीब 20 गांवों में तलाशी अभियान चलाया था. भारतीय सेना के इस बड़े सर्च ऑपरेशन में राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी (SOG) और सीआरपीएफ (CRPF) की कंपनियां शामिल हुई थी.

वहीं इस अभियान के दौरान पुलवामा में हिंसक प्रदर्शन भी हुए, जिनमें 1 युवक की मौत हो गई थी. इसके साथ ही मंगलवार को सोपोर में आतंकवादियों ने CRPF की डी/177 बटैलियन के जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था.इस हमले में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए थे.