श्रीनगर: कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. वहीं, एनकाउंटर के दौरान एक जवान के घायल होने की सूचना है. अभी कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.
सुरक्षाबलों को रफियाबाद में आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस बीच छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की जिसके बाद दोनों से मुठभेड़ शुरू हो गई. अभी भी मुठभेड़ जारी है. घायल जवान को इलाज के लिए आर्मी बेस कैंप पहुंचाया गया है.
#JammuAndKashmir: An encounter has started between security forces and terrorists in Baramulla district's Rafiabad. More details awaited. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/eDxwyG9IjB
— ANI (@ANI) August 8, 2018
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ जारी है. आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की कोशिश में जुटे थे. इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार है.
Encounter going on in Dooniwari forest area of Police Station Dangiwacha Sopore, report of presence of 5 terrorists. Wish success to our boys.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) August 8, 2018
बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश के दौरान मंगलवार को मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक मेजर व तीन जवान शहीद हो गए थे. इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए.
Baramulla encounter #UPDATE: Four terrorists have been gunned down by security forces, operation continues #JammuAndKashmir pic.twitter.com/WP1uGrnrrK
— ANI (@ANI) August 8, 2018
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा था कि नियंत्रण रेखा पर जवानों का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर आतंकवादियों के लिए कवर फायर भी किया.