Dantewada Encounter: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को किया ढेर
Representational Image | PTI

Dantewada Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां सेना के जवानों ने मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को मार गिराया है. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि सुरक्षाबलों को दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम को वहां गश्त के लिए भेजा गया था. इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में कई नक्सली मारे गए हैं.

जानकारी के अनुसार, बीजापुर बॉर्डर पर जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला, आईईडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद, 4 जख्मी

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

इससे पहले 29 अगस्त को नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर माढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. आईजी बस्तर पी सुंदरराज के हवाले से एनकाउंटर तीन महिला नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई थी. मुठभेड़ में कोई सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ था.