मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात अभियान का दूसरा चरण शुरू
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार से भेंट-मुलाकात अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है. इस चरण में वह बस्तर इलाके में रहेंगे. मुख्यमंत्री बघेल ने पहले चरण में सरगुजा संभाग के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया गया था.
रायपुर, 18 मई : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बुधवार से भेंट-मुलाकात अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है. इस चरण में वह बस्तर इलाके में रहेंगे. मुख्यमंत्री बघेल ने पहले चरण में सरगुजा संभाग के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया गया था. उन्होंने भेंट-मुलाकात के दूसरे चरण की शुरूआत कोंटा विधानसभा से की हे. वह कोंटा और छिंदगढ़ में आम जनता से सीधे मुलाकात कर शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट-मुलाकात अभियान की शुरूआत इस महीने की चार तारीख से की. अभियान के पहले चरण में बघेल 4 से 11 मई तक सरगुजा अंचल के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तीन जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंच कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों को मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली . यह भी पढ़ें : अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी, दिल्ली सरकार ने मांगी रिपोर्ट
बघेल ने संपर्क-संवाद-समाधान के ध्येय के साथ जहां आम जनता से सीधी बात की और उनकी समस्याओं को जानकर उनका त्वरित निराकरण भी किया. इतना ही नहीं जनता की मांग पर विकास कार्यों की भी सौगातें दी.