SEBI Board Meeting: सेबी की अहम बोर्ड मीटिंग आज, हिंडनबर्ग के आरोपों सहित इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) आज, 30 सितंबर को एक महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक आयोजित करने जा रहा है. बैठक में नए कॉर्पोरेट मामलों के सचिव दीप्ति गौर मुखर्जी और डिप्टी RBI गवर्नर एम राजेश्वर राव भी शामिल होंगे.

File photo

SEBI Board Meeting: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) आज, 30 सितंबर को एक महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक आयोजित करने जा रहा है. बैठक में नए कॉर्पोरेट मामलों के सचिव दीप्ति गौर मुखर्जी और डिप्टी RBI गवर्नर एम राजेश्वर राव भी शामिल होंगे. यह बैठक सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच के खिलाफ हाल ही में लगे हितों के टकराव के आरोपों के बाद हो रही है. ये आरोप अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च और भारत की कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए थे. बैठक के दौरान, बोर्ड इन आरोपों पर चर्चा कर सकता है, भले ही ये विषय आधिकारिक एजेंडे में शामिल न हों.

हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया है कि बुच और उनके पति ने विनोद अडानी के नियंत्रण में offshore फंड में निवेश किया है, जो अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के भाई हैं.

ये भी पढें: SEBI का नया प्रस्ताव, सेकेंडरी मार्केट ट्रेडिंग के लिए UPI ब्लॉक मैकेनिज्म अनिवार्य, पढ़े पूरी डिटेल

वहीं, कांग्रेस पार्टी ने बुच पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने सेबी में रहते हुए सूचीबद्ध प्रतिभूतियों में व्यापार किया. इसके अलावा ईसीआईसीआई बैंक में अपने पिछले कार्यकाल से कर्मचारी स्टॉक विकल्प बेचे. हालांकि, बुच और सेबी ने इन आरोपों का खंडन किया है, लेकिन बोर्ड की प्रतिक्रिया अभी आनी बाकी है.

आज की बैठक से सेबी प्रमुख के भविष्य का निर्धारण हो सकता है. इसके अलावा, बोर्ड कई प्रस्तावों पर चर्चा करने की योजना बना रहा है, जिसमें अधिकार जारी करने से संबंधित नियमों में ढील देना और एक नए संपत्ति वर्ग को लागू करना शामिल है.

Share Now

\