SEBI Ban YouTube Channels: सेबी ने 24 यूट्यूबर्स के चैनल पर लगाया प्रतिबंध, निवेशकों को गुमराह और शेयर बाजार को नुकसान पहुंचाने का आरोप

SEBI ने शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के शेयर की कीमत में हेरफेर करने के लिए यूट्यूब वीडियो का इस्तेंमाल करने और करोड़ों रुपये की मार्केटिंग के लिए 24 लोगों को प्रतिबंधित किया है. इन YouTube चैनलों में ऐसे वीडियो पर 2 करोड़ से अधिक व्यूज आए हैं

बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने ऐसे ही मामले में बॉलीवुड एक्‍टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) पर सख्‍त कार्रवाई की है. सेबी ने अरशद सहित 24 यूट्यूबर्स को शेयर पंप एंड डंप योजना (Share Pump & Dump scheme) में दोषी पाया है. इन लोगों पर निवेशकों को गुमराह करने और शेयर बाजार को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है.