जम्मू-कश्मीर के राजौरी में फंसे आतंकवादियों के लिए तलाशी अभियान जारी
भारतीय सेना (Photo: PTI)

जम्मू, 6 नवंबर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले में शनिवार को बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जहां दो आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है. पुलिस सूत्रों के इसकी जानकारी दी. Jammu and Kashmir: किश्तवाड़ में राइफल से दुर्घटनावश गोली चलने पर पुलिसकर्मी की मौत

सूत्रों ने बताया कि खाब्लान और जिले के आसपास के अन्य गांवों में जारी अभियान को देखते हुए सुरक्षा बलों ने थानामंडी से राजौरी तक वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है. उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादी उस समूह के हैं, जो पहले पुंछ जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शामिल थे.

पुंछ और राजौरी जिलों में पिछले 27 दिनों से जारी आतंकवाद विरोधी अभियान में 2 जेसीओ समेत 11 जवान शहीद हो गए हैं. अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है.