उत्तर भारत में झुलसाने वाली गर्मी, दिल्ली में 45 तो पंजाब में 47 डिग्री के पार तापमान; जानें कब आएगा मानसून

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ तक झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है.

Representational Image | PTI

Weather Update: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ तक झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. वहीं, जम्मू और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी लू जैसी स्थिति देखी जा रही है. पिछले सात दिन में देशभर के तापमान में 8 से 13 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ है. कुछ इलाकों में तो तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना बेहद खतरनाक हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है, खासकर दिल्ली-एनसीआर में, जहां हीट इंडेक्स बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है.

Monsoon Tracker: थमा हुआ मानसून 12 जून के बाद फिर हो सकता है सक्रिय, IMD ने की ये भविष्यवाणी.

बठिंडा बना भारत का सबसे गर्म स्थान

मंगलवार को पंजाब के बठिंडा जिले ने देश का सबसे अधिक तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. इसके बाद राजस्थान के गंगानगर में तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान के अन्य शहरों में भी तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. कोटा में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि चुरु में यह 45.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 45.4 डिग्री और बीकानेर में 45.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. गर्म हवाओं और तेज धूप के कारण इन क्षेत्रों में भी लू जैसे हालात बने हुए हैं.

हरियाणा, यूपी, एमपी में भी झुलसाने वाली गर्मी

हरियाणा के सिरसा में 46.2 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 46.1 डिग्री सेल्सियस और नारनौल में 45.2 डिग्री सेल्सियस में लू जैसी स्थितियां बनी हुई हैं. मध्य प्रदेश के कई शहर जैसे नौगांव में 46.1 डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुरम में 45.9 डिग्री सेल्सियस, गुना में 45.4 डिग्री सेल्सियस और सागर में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश के झांसी में 46 डिग्री सेल्सियस, औराई में 45.2 डिग्री सेल्सियस और आगरा में 45.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

दिल्ली में भीषण गर्मी का अलर्ट

राजधानी दिल्ली में भी भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. बुधवार को शहर के कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. आया नगर में सबसे अधिक 45.5 डिग्री, पलम में 44.6 डिग्री, रिज क्षेत्र में 45 डिग्री, लोधी रोड¬ पर 43.6 डिग्री और सफदरजंग में 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को भी इसी तरह की गर्मी बनी रहने की संभावना है, हालांकि रात के समय हल्की बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है.

कब पहुंचेगा मानसून उत्तर भारत में?

IMD के अनुसार, 12 से 15 जून के बीच मानसून दक्षिण भारत में मजबूत रूप से दस्तक देगा. इसके बाद उत्तर भारत, खासकर दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में 28 से 29 जून के बीच मानसून के पहुंचने की उम्मीद है. जो सामान्य तारीख से 1-2 दिन पहले हो सकता है. इससे पहले 13 जून से गर्मी में कुछ धीमी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Stats And Preview: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\