Heatwave Warning: राजस्थान से लेकर यूपी-दिल्ली तक आसमान से बरस रही आग, बाड़मेर और कानपुर रहे सबसे गर्म शहर

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. शनिवार 18 मई को राजस्थान का बाड़मेर और उत्तर प्रदेश का कानपुर देश के सबसे गर्म शहर रहे.

Representational Image | PTI

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. शनिवार 18 मई को राजस्थान का बाड़मेर और उत्तर प्रदेश का कानपुर देश के सबसे गर्म शहर रहे. बाड़मेर और कानपुर दोनों शहरों में अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरा सबसे गर्म इलाका दिल्ली रिज और गुजरात का सुरेंद्रनगर रहा यहां तापमान 45.5 दर्ज किया गया. इसके अलावा पंजाब के लुधियाना में पारा 45.2 डिग्री पहुंच गया और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 45 डिग्री दर्ज किया गया. Heatwave Warning: दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी, UP से लेकर पंजाब, हरियाणा तक गंभीर लू का अलर्ट.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में अगले कुछ दिन झुलसाने वाली गर्मी रहेगी. IMD ने गंभीर हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया है. भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. आईएमडी ने शनिवार को अगले पांच दिन के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने और अगले तीन दिन के दौरान पूर्वी व मध्य क्षेत्रों में लू चलने का अनुमान जताया

गर्मी का रेड अलर्ट

मौसम कार्यालय ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम राजस्थान के लिए “रेड” अलर्ट जारी किया है, जिसमें स्वास्थ्य के लिहाज से “संवेदनशील लोगों के लिए अत्यधिक देखभाल” की आवश्यकता पर जोर दिया गया है. आईएमडी ने चेतावनी दी कि 18-21 मई के दौरान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में गंभीर लू की स्थिति होने के आसार हैं.

आईएमडी ने पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी कर शिशुओं, बुजुर्गों व पुरानी बीमारियों से ग्रस्त लोगों समेत संवेदनशील लोगों की "उच्च स्वास्थ्य देखभाल" पर जोर दिया.

राजस्थान में झुलसा रही गर्मी

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में पिछले कई दिन से तेज गर्मी पड़ रही है और मौसम केंद्र के अनुसार यह दौर अभी एक सप्ताह जारी रहेगा. इस दौरान कई इलाकों में तेज गर्म हवाएं यानी लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कल 46.5 डिग्री रहा था.

केंद्र ने बताया कि इसके अलावा आज अधिकतम तापमान फलोदी में 46.4 डिग्री, पिलानी में 46.3 डिग्री, जालोर, जैसलमेर, करौली व गंगानगर में 46.2 डिग्री, फतेहपुर में 46.1 डिग्री, धौलपुर में 45.9 डिग्री, जोधपुर में 45.8 डिग्री, कोटा, चुरू व बीकानेर में 45. 5 डिग्री, संगरिया में 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Share Now

\