नई दिल्ली: मुंबई के बेलार्ड पियर्स स्थित आयकर भवन के पास सिंधिया हाउस में लगी आग से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले से जुड़े किसी भी दस्तावेज को कोई नुकसान नहीं हुआ है. केंद्र सरकार ने सोमवार को साफ़ किया कि मिडिया में फैलाई जा रही खबर गलत है. आयकर कार्यालय में आग से नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबधित सभी फाईलें सुरक्षित है.
वित्त मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा की “मीडिया के एक हिस्से में इस तरह की खबरें आ रही हैं कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की जांच से संबंधित रिकॉर्ड और दस्तावेज मुंबई के सिंधिया भवन में स्थित आयकर कार्यालय में लगी आग में नष्ट हो गये हैं. इस बात को स्पष्ट किया जाता है कि इस तरह के समााचार पूरी तरह से झूठे और भ्रमपूर्ण हैं.
मंत्रालय ने स्पष्ट कहा कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी मामले में चल रही जांच से संबंधित दस्तावेज और कागजों को जांच प्रक्रिया के तहत विभिन्न भवनों में स्थित इकाइयों तक पहले ही स्थानान्तरित किया जा चुका है. इसलिये इस मामले से संबंधित दस्तावेज व कागजों के मुंबई के आयकर कार्यालय में हुई उक्त अग्नि दुर्घटना में नष्ट या क्षतिग्रस्त होने की सभी आशंकायें निराधार हैं.
बता दें कि इस अग्निकांड से आयकर विभाग की इमारत का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया था. जिसके बाद मीडिया में पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी से जुड़े अहम कागजात और सबूतों के नष्ट होने की खबर जोर शोर से चलाई गई थी. आग सिंधिया हाउस के तीसरे मंजिल पर लगी थी. जिसमें 13 लोग फंस गए थे. जिन्हें फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित बाहर निकाला लिया था.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13,400 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी समेत 23 के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया, जिसमें मोदी के पिता, बहन व साले के भी नाम हैं. यह घोटाला साल 2011 से 2017 के बीच किया गया है, जिसमें अवैध रूप से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिग (एलओयूज) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसीज) जारी कराए गए थे.