UP: 23 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज सब बंद, कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ प्रशासन का फैसला; DM ने जारी किया आदेश
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को देखते हुए मेरठ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जिले में 16 जुलाई से लेकर 23 जुलाई 2025 तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
Meerut School Closed 2025: श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को देखते हुए मेरठ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जिले में 16 से लेकर 23 जुलाई 2025 तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. यह आदेश जिलाधिकारी ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया है. डीएम कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि इस बार श्रावण मास का शिवरात्रि पर्व 23 जुलाई को मनाया जाएगा और उसी दिन जलाभिषेक की मुख्य तिथि भी है. कांवड़ियों की भारी आवाजाही पहले ही शुरू हो चुकी है, जिससे जिले की सड़कें काफी व्यस्त हो चुकी हैं.
मेरठ में स्कूल-कॉलेज 23 जुलाई तक बंद
16 से 23 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद
इसी को ध्यान में रखते हुए 16 जुलाई से 23 जुलाई तक जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई है. इसमें बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित स्कूल, CBSE/ICSE से संबद्ध स्कूल, मदरसा बोर्ड के शिक्षण संस्थान, डिग्री कॉलेज और तकनीकी संस्थान शामिल हैं.
प्रशासन का कहना है कि इस दौरान शहर और आस-पास के इलाकों में कांवड़ियों की संख्या लाखों में होती है. कई प्रमुख मार्गों पर यातायात पूरी तरह से कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहता है. ऐसी स्थिति में बच्चों की आवाजाही एक चुनौती बन जाती है, इसलिए यह निर्णय एहतियातन लिया गया है.
भीड़भाड़ से यातायात व्यवस्था पर असर
जिला प्रशासन ने अभिभावकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह छुट्टियां छात्रों की सुरक्षा और यात्रा के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए दी गई हैं. साथ ही स्कूल प्रशासन से यह भी कहा गया है कि छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन क्लासेस या आवश्यकतानुसार शैक्षणिक कार्य को आगे बढ़ाया जा सकता है.
कांवड़ यात्रा उत्तर भारत की सबसे बड़ी धार्मिक यात्राओं में से एक है, जिसमें देशभर से शिव भक्त भाग लेते हैं. मेरठ के रास्ते हरिद्वार से जल लेकर लौटने वाले कांवड़ियों की बड़ी संख्या गुजरती है, जिससे जिले में काफी भीड़भाड़ और यातायात व्यवस्था पर असर पड़ता है.