Noida: शर्मनाक! प्ले स्कूल में टीचर्स के वॉशरूम में मिला हिडन कैमरा, शिकायत के बाद स्कूल का संचालक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. नोएडा सेक्टर-70 के एक प्ले स्कूल में वॉशरूम में हिडन कैमरा प्ले स्कूल में टीचर्स वॉशरूम में हिडन कैमरा लगाने के आरोप में स्कूल के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं.
उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. नोएडा सेक्टर-70 के एक प्ले स्कूल में वॉशरूम में हिडन कैमरा प्ले स्कूल में टीचर्स वॉशरूम में हिडन कैमरा लगाने के आरोप में स्कूल के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. यह कैमरा स्कूल के बल्ब होल्डर के अंदर फिट किया गया था. हिडन कैमरा लगाने के बारे में खुलासा तब हुआ. जब एक टीचर की नजर उस बल्ब पर गई. जिसके बारे में स्कूल के संस्थान के करने के बाद जब कोई एक्शन नहीं लिया गया तो टीचरों की तरफ से इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस में गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानें आरोपी को लेकर पुलिस ने क्या कहा
डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपी डायरेक्टर नवनिश सहाय को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कैमरे को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. टीम सभी फैक्ट्स को चेक कर रही है. यह भी पढ़े: शर्मनाक! गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में मिला हिडन कैमरा, वीडियो लीक होने के बाद छात्रों ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन
स्कूल संचालक गिरफ्तार:
स्कूल के संचालक के घिनौनी हरकत को लेकर लोग गुस्से में:
स्कूल के संचालक के इस घिनौनी हारकत के बारे में लोगों को सूचना मिलने के बाद लोग गुस्से में है और स्कूल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं. मामले में फिलहाल और भी जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस तरह की गतिविधियों के पीछे और कौन-कौन शामिल हो सकता है