बिहार में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का ऐलान, कोचिंग संस्थानों को लेकर सरकार ने लिया ये फैसला
बिहार ने भी सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है. बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की.
पटना: देश में कोरोना वायरस (COVID-19) की तीसरी लहर की आशंका के बीच कई राज्यों ने स्कूलों को खोल दिया है तो वहीं कुछ राज्यों ने इसी महीने स्कूल-कॉलेज खोलने की घोषणा की है. इस बीच बिहार (Bihar) ने सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है. बुधवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अनलॉक 5 की छूट का ऐलान किया. इसके तहत अब बिहार में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल भी खुलेंगें और कुछ प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल भी खोले जाएंगे. सीएम नीतीश कुमार ट्वीट कर यह जानकारी दी.
बुधवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बताया कि कक्षा नौ और दस के लिए स्कूल 7 अगस्त से और पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए स्कूल 16 अगस्त से खुलेंगे. Ayodhya Ram Temple: करोड़ों राम भक्तों के लिए खुशखबरी! दिसंबर 2023 तक दर्शन के लिए खुल जाएगा भव्य राम मंदिर.
सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, "नौवी से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए दिनांक 07 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है.
सीएम नीतीश कुमार का ट्वीट
सीएम ने कहा, विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी. लोगों को अभी-भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए.
सीएम ने ट्वीट किया, "कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे. सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी. प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे."
नियमों के तहत राज्य में मॉल अभी सिर्फ हफ्ते में तीन ही दिन खुल पाएंगे. वहीं सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल पाएंगे.