कानपुर/उत्तर प्रदेश, 11 नवंबर: लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण (Air Pollution) से चिंतित कानपुर के 11वीं कक्षा के छात्र ने एक अनोखा रोबोट विकसित किया है जो हवा से प्रदूषकों को सोखकर उसे शुद्ध करने का काम करता है. प्रांजल और उनके सहपाठी आरेंद्र ने एक 'एयर प्यूरीफायर रोबोट' (Air Purifier Robot) का आविष्कार किया है. इसके अंदर हवा को शुद्ध करने वाली एक मशीन लगी है.
प्रांजल ने कहा, "बढ़ते वायु प्रदूषण के साथ मैंने एक ऐसा रोबोट बनाने के बारे में सोचा, जो हवा को शुद्ध कर सके और साथ ही इसके प्रदूषक तत्वों को सोख सके. इसके लिए हमने डिवाइस के भीतर एक प्यूरिफायर लगाया है." इसे चालू करने पर रोबोट प्रदूषित हवा को फिल्टर भी करता है और वायुमंडल में स्वच्छ हवा भी छोड़ता है, वहीं प्रदूषित कण एयर फिल्टर के पीछे रहेंगे.
#AirPurifierRobot: School Boy From #Kanpur Develops Unique Robot That Soaks Up Pollutants From Airhttps://t.co/1P0grdntPu
— LatestLY (@latestly) November 10, 2020
इन छात्रों के स्कूल की प्रिंसिपल पूजा अवस्थी ने कहा, "प्रांजल, भविष्य के वैज्ञानिक हैं, उन्होंने स्कूल लैब में भी बहुत मदद की है. मुझे उस पर और उसके बनाए रोबोट पर बहुत गर्व है. वायु प्रदूषण मौजूदा समय में चिंता का बड़ा विषय है, ऐसे समय में उसका अविष्कार और भी अहम हो जाता है." प्रांजल ने सोचा है कि वह अपने इस आविष्कार पर वरिष्ठ वैज्ञानिकों से परामर्श लेगा और जरूरत पड़ने पर रोबोट में बदलाव करेगा.