School Assembly News Headlines for 2 May 2025: स्कूल असेंबली के लिए 2 मई के समाचार, देश, विदेश सहित खेल के अपडेट्स
School Assembly News | PTI/File

School Assembly News Headlines for 2 May 2025: अगर आप अपनी स्कूल असेंबली में न्यूज रीडिंग करने जा रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए 2 मई 2025 को प्रस्तुत की जाने वाली ताजा और महत्वपूर्ण खबरें लेकर आए हैं. यह समाचार देश-विदेश, खेल और व्यापार से जुड़ी हैं, जिन्हें आप अपनी असेंबली में आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं. छात्रों के लिए यह जरूरी है कि वे रोज की प्रमुख घटनाओं से अपडेट रहें. यहां आपको राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, व्यापार और खेल से जुड़ी ताजा और महत्वपूर्ण खबरें मिलेंगी, जो आप अपनी असेंबली की शुरुआत में साझा कर सकते हैं. तो चलिए, 2 मई 2025 (Today's Hindi News Headline for School Assembly) की असेंबली की शुरुआत करते हैं दिन की इन मुख्य सुर्खियों से.

राष्ट्रीय समाचार (News for School Assembly)

  • अप्रैल में GST कलेक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 12.6 फीसदी बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा.
  • पहलगाम अटैक: इंच इंच भूमि से आतंकवाद को मिटा देंगे, बोले गृह मंत्री अमित शाह
  • पहलगाम अटैक: गृह मंत्री अमित शाह बोले 'आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस नीति', आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा.
  • राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से बात की.
  • पाकिस्तान ने कराची-लाहौर में एयरस्पेस 31 मई तक आंशिक रूप से बंद किया.
  • पाकिस्तान के लिए पोस्टल सर्विस को बंद कर सकता है भारत, जल्द हो सकती है घोषणा
  • ATM से पैसे निकालने पर बढ़ा चार्ज, फ्री मंथली लिमिट के बाद अब प्रति ट्रांजैक्शन देने होंगे 23 रुपये.
  • नीट पेपर लीक मामला: CBI कोर्ट ने आरोपी संजीव को 4 दिन की रिमांड पर भेजा.
  • बीएसएफ ने अमृतसर बॉर्डर पर आतंकी साजिश को नाकाम किया, गोला-बारूद बरामद.
  • हरियाणा से जल विवाद को लेकर पंजाब में 5 मई को विधानसभा का विशेष सत्र.

अंतरराष्ट्रीय समाचार (School Assembly News Headlines Today in Hindi)

  • पाकिस्तान ने लगातार सातवें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, LoC पर फायरिंग.
  • भारत के एक्शन से पाकिस्तान में डर का माहौल, ISI चीफ असीम मलिक को बनाया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
  • US में PAK राजदूत ने ट्रंप से की बात, भारत से तनाव कम करने का आह्वान किया.
  • भारत के एक्शन से दहशत में पाकिस्तान, बंद किए 1 हजार से ज्यादा मदरसे.
  • भारत से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने ट्रंप से मांगी मदद.
  • Hania Aamir, Mahira Khan समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक.

खेल समाचार (Today's Hindi News Headline for School Assembly)

  • शुक्रवार को IPL 2025 में गुजरात और हैदराबाद का मुकाबला.
  • युजवेंद्र चहल ने IPL में रचा इतिहास, IPL में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने.
  • पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, ग्लेन मैक्सवेल ऊंगली के फ्रेक्चर के कारण आईपीएल से हुए बाहर.
  • इंग्लैंड में ट्रांसजेंडर महिलाओं के खेलने पर लगा प्रतिबंध, महिला फुटबॉल टीम में नहीं हो सकती शामिल.

स्कूल असेंबली में ये खबरें छात्रों को जागरूक और सूचित रखने में मदद करेंगी.