Kolkata Doctor Murder-Rape Case: कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप एंड मर्डर केस में न्याय की मांग को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट आज सुबह 10:30 बजे इस मामले में सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने इस घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है. बता दें, मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने नागरिक स्वयंसेवकों पर पॉलीग्राफ परीक्षण पूरा कर लिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने बीते सोमवार को लगातार चौथे दिन आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व अध्यक्ष संदीप घोष से भी पूछताछ की. डॉक्टरों के विरोध को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है.
मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी और सुरक्षा एजेंसियों के सुरक्षा कवर में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.
गौरतलब है कि बीते दिनों कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला था. वह अस्पताल में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा थी और चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थी. अस्पताल के कर्मचारियों ने आपातकालीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर उनका शव देखा था. इस मामले में अब सीबीआई जांच कर रही है।.प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएगी.
एजेंसी इनपुट के साथ...