भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नीतिगत ब्याज दर में कमी किए जाने के एक दिन बाद ही देश के सबसे बड़े बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 30 लाख रुपए तक के सभी होम लोन पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की हैं. एसबीआई के ग्राहकों की अब 30 लाख रुपए तक के होम लोन की EMI पर 96 रुपए की बचत होगी. बैंक ने कहा, 'रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के तुरंत पश्चात हमने सबसे पहले बैंक हैं जिसने 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर ब्याज घटाया है.'
बैंक ने कहा है कि उसने कम और मध्यम आयवर्ग के लोगों के फायदे को ध्यान में रख कर यह निर्णय किया है. ये नई दरें शुक्रवार 8 फरवरी 2019 से प्रभावी मानी जाएगी. एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि देश के सबसे बड़े बैंक के नाते वह ग्राहकों के हित को सबसे आगे रखते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति में रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाया था, जिसके बाद रेपो रेट 6.50 से घटकर 6.25 फीसदी हो गई. आरबीआई के रेपो रेट घटाने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि बैंक होम लोन पर ब्याज दरें कम करेंगे. यह भी पढ़ें- 2019 में पूरा होगा अपने घर का सपना: ऐसा करने पर होगा लाखों का फायदा, HOME LOAN पर मिलेगी केंद्र की सब्सिडी
बैंक की नई दरे लागू होने के बाद EMI 96 रूपये कम हो जाएगी. अभी तक 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर ईएमआई 26,607 रुपए होती थी जो अब 96 रूपये घटकर 26,511 रुपए रह जाएगी. नई दरें लागू होने के बाद 25 लाख के लोन पर ईएमआई में 80 रुपए का फायदा होगा. माना जा रहा है कि एसबीआई के बाद अब अन्य बैंक भी अपने होम लोन की दरों में कटौती कर सकते हैं.