सऊदी प्रिंस सलमान का राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत, पीएम मोदी भी थे मौजूद
इस बीच प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब चाहता है भारत के साथ उनके रिश्ते और मजबूत हो. राष्टपति कोविंद और पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें उम्मीद है कि दोनों देशों का काफी फायदा होगा.
नई दिल्ली: पाकिस्तान की यात्रा के बाद सऊदी अरब के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद (Saudi crown prince Mohammed bin Salman) मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे. वह भारत में 2 दिनों की यात्रा पर है. बुधवार सुबह राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में उनका शानदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान के औपचारिक स्वागत के लिए राष्टपति कोविंद (President Kovind) और पीएम मोदी (PM Modi) खुद मौजूद थे. मंगलवार की रात जब सऊदी क्राउन प्रिंस यहां पहुंचे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल से अलग हटकर एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी की.
इस बीच प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब चाहता है भारत के साथ उनके रिश्ते और मजबूत हो. राष्टपति कोविंद और पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें उम्मीद है कि दोनों देशों का काफी फायदा होगा.
यह भी पढ़े: गर्मजोशी के साथ ऐसे गले मिले पीएम मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस बिन सलमान, देखें Video
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद और रक्षा संबंधों पर बातचीत हो सकती है. सऊदी अरब के शाहजादे ऐसे समय में भारत की यात्रा पर आ रहे हैं जब कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था जिसमें 40 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. इससे पहले सलमान पाकिस्तान दौरे पर थे, जहां उन्होंने 20 अरब डॉलर के समझौतों पर हस्ताक्षर किए. सऊदी प्रिंस की इस यात्रा पर भारत का मुद्दा आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने पर रहेगा.