Sarkari Naukri: रेलवे ने निकाली 2,792 पदों पर वेकैंसी, rrcer.com पर ऐसे करें आवेदन

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (Railway Recruitment Cell ) ने इस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2020 के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट http://rrcer.com/. RRB पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस्टर्न रेलवे के हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कंचरापाड़ा, लिलुआ, जमालपुर और पश्चिम बंगाल डिविजन के लिए 2,792 पदों पर वेकैंसी निकाली है.

इंडियन रेलवे (Photo Credits: File Photo)

Sarkari naukri- Eastern Railway Trade Apprentice Recruitment 2020: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (Railway Recruitment Cell ) ने इस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2020 के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.com पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस्टर्न रेलवे के हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कंचरापाड़ा, लिलुआ, जमालपुर और पश्चिम बंगाल डिविजन के लिए 2,792 पदों पर वेकैंसी निकाली है. बता दें कि रेलवे में नौकरी करना लगभग हर युवा का सपना होता है. पूर्वी राज्यों के युवा इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, यह अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट है और पर्मनंट होने की गारंटी नहीं है.

आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च, 2020 से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगी. 4 अप्रैल फीस देने की अंतिम तारीख है.

वेकैंसी

हावड़ा- 659

सियालदह- 526

मालदा- 101

आसनसोल- 412

कंचरापाड़ा- 206

लिलुआ- 204

जमालपुर- 984

योग्यता

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार का 50 प्रतिशत नंबर के साथ 8वीं या 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में NCVT/ SCVT ITI सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

उम्र सीमा

15-24 साल

फीस भुगतान

जनरल, ओबीसी के उम्मीदवारों को 100 रुपए परीक्षा फीस देनी होगी.

एससी, एसटी और महिलाओं को कोई फीस नहीं देनी होगी.

Share Now

\