नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के बीच रेलवे और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने छात्रों के लिए सुनहरा मौका पेस किया है. जी हां अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. रेलवे ने हावड़ा डिविजन स्थित ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल में कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर और नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसमें मेडिकल प्रैक्टिशनर के लिए 10 और सुपरिटेंडेंट के लिए 40 भर्तियां होनी हैं. छात्रों के लिए सबसे खास बात यह है कि इसं पदों के लिए कोई लिखित एग्जाम नहीं होगा. इन पदों के लिए आप को फोन और वाट्सअप पर इंटरव्यू देना होगा.
वहीं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भी अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. IOCL ने अब नई तिथि 21 जून तक के लिए बढ़ाया है. इससे पहले यह तिथि 25 मई तक थी. इच्छुक विद्यार्थी IOCL के आधिकारिक वेबसाइट iocl.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई सकते हैं. इसके अलावा IOCL ने अब रिक्तियों की संख्या 500 से बढ़ाकर 600 कर दी है. IOCL ने इसकी सुचना एक नोटिस जारी करते हुए दिया है.
यह भी पढ़ें- ड्रीम जॉब: इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, सैलरी 53,100-1,67,800 रुपये प्रतिमाह
रेलवे के लिए ऐसे करें अप्लाई:
इच्छुक विद्यार्थी आवेदन करने के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.er.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि मेडिकल प्रैक्टिशनर के लिए आवेदन कर रहे छात्र के पास MCI रजिस्ट्रेशन के साथ MBBS/MD की डिग्री होनी चाहिए. वहीं नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के लिए GNM/B।Sc/M।sc Nursing की डिग्री होनी चाहिए.