राहुल गांधी ने हिंदू शक्ति से लड़ने की बात नहीं की, मोदीजी को झूठ बोलने की आदत है, उन्होंने धनशक्ति, अघोरिशक्ति की बात की थी - संजय राउत :Video
Sanjay Raut (Photo Credit: ANI)

मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन सभा में राहुल गांधी के शक्ति पर दिए बयान पर बीजेपी लगातार उनपर हमलावर हैं, कांग्रेस पार्टी के नेताओं के राहुल के समर्थन में उतरने के बाद अब शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने गांधी के बचाव में उतरे हैं. राउत ने कहा कि , राहुल गांधी ने कभी भी हिंदू धर्म की शक्ति से लड़ने की बात नहीं की थी, उन्होंनेअघोरी शक्ति, धनशक्ति से लड़ने की बात की थी, पीएम मोदी को झूठ बोलने की आदत, उन्हें झूठ बोलने का नशा हैं , जो अब उतर जाएगा. यह भी पढ़े :कांग्रेस नेता अलका लांबा उतरी राहुल गांधी के समर्थन में,कहा -पीएम मोदी बोल रहें झूठ,जबकि कांग्रेस का घोषणापत्र अभी जारी ही नहीं हुआ – Video

देखें वीडियो :