कांग्रेस नेता अलका लांबा उतरी राहुल गांधी के समर्थन में,कहा -पीएम मोदी बोल रहें झूठ,जबकि कांग्रेस का घोषणापत्र अभी जारी ही नहीं हुआ - Video
Credit- ( PTI, Twitter X )

मुंबई में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ' शक्ति ' को लेकर बयान दिया था. जिसको लेकर अब बीजेपी की ओर से उनपर लगातार निशाना साधा जा रहा है. इसको लेकर अब कांग्रेस नेता अलका लांबा राहुल के समर्थन में उतरी है. उन्होंने कहा है कि, ' राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सफल रही है, कल मुंबई में इसका समापन हुआ. हालांकि, यात्रा की सफलता और राहुल गांधी ने जिस तरह से देश के किसानों, महिलाओं और युवाओं को न्याय देने की बात की, उसे देखकर पीएम मोदी को अच्छा नहीं लगा.लांबा ने पीएम मोदी पर कहा की वे घोषणापत्र को लेकर झूठ बोल रहें हैं, जबकि कांग्रेस का घोषणापत्र अभी जारी ही नहीं हुआ है. यह भी पढ़े :राहुल गांधी ने अपने बयान पर दी सफाई कहा -जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया,वह कोई धार्मिक शक्ति नहीं है, वह अधर्म,भ्रष्टाचार और असत्य की शक्ति है

देखें वीडियो :