संजय दत्त ने राजनीति में कदम रखने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, किया ये खुलासा

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने महाराष्ट्र के मंत्री के उस दावे को सोमवार को खारिज कर दिया कि वह जल्द ही राजनीति में उतरेंगे. इससे पहले रविवार को पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री महादेव जानकर ने घोषणा की थी कि संजय 25 सितंबर को उनकी पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) में शामिल होंगे.

संजय दत्त (Photo Credits : Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री के उस दावे को सोमवार को खारिज कर दिया कि वह जल्द ही राजनीति (politics) में उतरेंगे. इससे पहले रविवार को पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री महादेव जानकर ने घोषणा की थी कि संजय 25 सितंबर को उनकी पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) में शामिल होंगे.

संजय दत्त ने मीडिया को दिये बयान में कहा, "मैं किसी भी पार्टी में शामिल होने नहीं जा रहा. श्री जानकर मेरे प्रिय मित्र और भाई हैं और मैं विनम्रतापूर्वक उन्हें भविष्य की योजनाओं के लिये शुभकामनाएं देता हूं."

महाराष्ट्र में सत्तारूढ बीजेपी (BJP) की सहयोगी आरएसपी के संस्थापक जानकर ने कहा था कि वह पार्टी के विस्तार के लिये फिल्म उद्योग का सहारा लेने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा था, "हमने अपनी पार्टी के विस्तार के लिए फिल्म क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत अभिनेता संजय दत्त भी 25 सितंबर को राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल होने जा रहे हैं."

बात करें फिल्मों को तो संजय जल्द ही अपनी पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'प्रस्थानम' (Prasthanam) में नजर आएंगे. ये फिल्म 20 सितंबर, 2019 को रिलीज होगी.

Share Now

\