भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बीते 30 अक्टूबर को अपने बेटे को जन्म दिया. जन्म के बाद सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने अपने बेटे का नाम इजहान मिर्जा मलिक रखा है. बता दें कि बेटे के जन्म के बाद से ही खेल जगत और बॉलीवुड इंडस्ट्री से सानियां को मिलने वाली बधाइयों और शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया. जिसके बाद सानिया मिर्जा ने भी शुभकामनाएं भेजने वाले सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करने के लिए अपने बेटे की पहली झलक दिखाते हुए उनकी क्यूट सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो इजहान को अपने हाथों में थामें हुए नज़र आ रही हैं और उनके नन्हें राजकुमार टीवी पर अपने पापा शोएब मलिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेलते हुए देख रहे हैं.
इस बेहद ही प्यारी तस्वीर के साथ सानिया ने लिखा है" मुझे एक मां के तौर परऔर बेटे इजहान को इस दुनिया में आए हुए 5 दिन बीत गए हैं. हमने इसके बाद बाबा को क्रिकेट खेलते हुए देखा. वास्तव में यह सबसे बड़ा मैच है, जो मैंने जीता है इससे बड़ी उपलब्धि या आशीर्वाद मेरे लिए और कुछ नहीं है. आखिरकार मुझे ऑनलाइन आने का थोड़ा सा वक्त मिल गया और हम उन सभी का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हमें शुभकामनाएं और प्यार भरे संदेश भेजे हैं. मैं और शोएब खुद को बहुत ही खुशकिस्मत समझते हैं कि हमें बेटे के रूप में इजहान मिला."
बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बेटे की पहली तस्वीर ने सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा दिया है. इससे पहले हाल ही में जब सानिया मिर्जा अस्पताल से अपने बेटे को गोद में लेकर बाहर निकल रही थीं तो उनके फैंस ने कई सारी तस्वीरें ले ली और वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा- शोएब मलिक के घर गूंजी किलकारी, घर आया नन्हां राजकुमार
गौरतलब है कि इजहान मिर्जा मलिक के जन्म के बाद ये खबरें आई थीं कि उनकी नागरिकता भारतीय होगी या पाकिस्तानी... फिलहाल इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन खबर है कि जल्द ही स्वस्थ होकर वो दोबारा देश के लिए खेलने के लिए मैदान में उतरेंगी. बताया जा रहा रहा है कि सानिया साल 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक्स में खेल सकती हैं.