सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सानिया ने बेटे को जन्म दिया है और उनके परिवार में जश्न का माहोल बना हुआ है. फैन्स भी इस खबर को सुनने के बाद काफी खुश हैं. इस खुशखबरी को शोएब मालिक ने अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "ये बताते हुए बेहद हर्ष हो रहा है कि मेरी मेरे घर बेटे का आगमन हुआ है. मेरी पत्नी और स्वस्थ है. अल्हम्दुलिल्लाह. आप सभी की संदेश और दुआओं के लिए बेहद शुक्रिया."
शोएब और सानिया को अब देश और दुनियाभर से बधाई संदेश भी मिल रहे हैं.
Excited to announce: Its a boy, and my girl is doing great and keeping strong as usual #Alhumdulilah. Thank you for the wishes and Duas, we are humbled 🙏🏼 #BabyMirzaMalik 👼🏼
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) October 30, 2018
इसी के साथ, सानिया की खास दोस्त फराह खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ के साथ इस खुशखबरी को शेयर करते हुए बताया कि सानिया ने बेटे को जन्म दिया है.
ये रहा फराह खान का इंस्टाग्राम पोस्ट.
कुछ दिन पहले सानिया ने अपने घर आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, "मैं मां बनने वाली हूं और होने वाली मां के रूप में सभी बच्चों को यह महत्वपूर्ण संदेश देना चाहती हूं कि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का प्रयत्न करना चाहिए और खुद पर भरोसा करना चाहिये ."
सानिया मिर्जा ने 12 अक्टूबर को भी प्रेग्नेंसी को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि, " मैं लोगों को यह सलाह देना चाहती हूं कि (खासतौर पर पुरुषों को), जो सोचते हैं कि प्रेग्नेंट होने का मतलब है कि आपको 9 महीने के लिए हाइबरनेशन में जाना है, घर पर बैठना है और इस वजह से बस शर्मिंदा होना चाहिए.. जब महिलाएं गर्भवती होती हैं तो उन्हें कोई बीमारी नहीं होती हैं."
Word of advice for ppl(specially since the majority seem to be men) who think being pregnant means you have to go into hibernation for 9 months,sit at home and for some reason be ‘ashamed in this haalat’..So when women are pregnant they don’t have a disease or become untouchable-
— Sania Mirza (@MirzaSania) October 12, 2018
बता दें कि सानिया और शोएब की शादी 12 अप्रैल, 2010 को हुई थी. एक पाकिस्तानी क्रिकेटर से विवाह करने की वजह से सानिया मिर्जा की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.