Sandeshkhali Case: कोर्ट ने शेख शाहजहां को 13 अप्रैल तक ED की हिरासत में भेजा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमले और संदेशखाली में जमीन हड़पने के मामलों में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है.

Shahjahan Sheikh | Credit- X

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमले और संदेशखाली में जमीन हड़पने के मामलों में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने आज यानी सोमवार को शेख शाहजहां को कोलकाता की सत्र अदालत में पेश किया था. इससे पहले पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में जमीन हड़पने के मामलों में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख से बशीरहाट सुधार गृह में शनिवार को पूछताछ की.

पूछताछ के दौरान केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के साथ कथित तौर पर सहयोग नहीं करने के बाद शेख की गिरफ्तारी दिखाई गई, जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं. कोई आरोपी जब न्यायिक हिरासत में हो, उसे अन्यत्र दर्ज किसी अन्य मामले के संबंध में गिरफ्तार दिखाया जा सकता है.

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमारे अधिकारियों ने जेल के अंदर उनसे (शेख) पूछताछ की तो उन्होंने सहयोग नहीं किया. इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया.’’

बता दें की कथित राशन घोटाला मामले में पांच जनवरी को उनके घर की तलाशी लेने गई ईडी की टीम पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद शेख लापता हो गया था. 55 दिनों के बाद शाहजहां शेख को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. स्थानीय महिलाओं ने शाहजहां के फरार होने के बाद यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप लगाकर हिंसक प्रदर्शन किया था.

कोलकाता से करीब 80 किलोमीटर दूर संदेशखाली में स्थानीय महिलाओं द्वारा शाहजहां शेख और उसके साथियों पर भूमि-हथियाने और यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद से चर्चा में है. शाहजहां मछलीपालन के कारोबार से जुड़ा हुआ है.

Share Now

\