महाराष्ट्र के पालघर में 1.2 करोड़ रुपये के 2 सैंड बोआ सांप जब्त, दो गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पालघर जिले में वन्यजीव (Wild Life) कानून के तहत संरक्षित सैंड बोआ प्रजाति के दो सांप जब्त किए गए हैं और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है....
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में वन्यजीव (Wild Life) कानून के तहत संरक्षित सैंड बोआ प्रजाति के दो सांप जब्त किए गए हैं और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर जितेन्द्र वनकोटी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के पास से सैंड बोआ प्रजाति के दो सांप जब्त किए.
वन्यजीवों के अवैध बाजार में इन सांपों की कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपये है. वनकोटी ने बताया कि पुलिस ने ये सांप शनिवार शाम को नल्लासोपाड़ा रेलवे स्टेशन के निकट जब्त किए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में दो आरोपियों - शषांत मुदलियार (32) और मोसिन कुरैशी (30) को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: कुदरत का करिश्मा: केरल में वैज्ञानिकों को मिली सांप जैसे मुंह वाली दुर्लभ प्रजाति की मछली
आरोपी इन्हें बेचने का प्रयास कर रहे थे. सैंड बोआ सांपों का उपयोग कई दवाओं, सौंदर्य प्रसाधनों और काले जादू में किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी भारी मांग है.