Samruddhi Mahamarg Accident: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर फिर एक्सीडेंट, सड़क किनारे सो रहे तीन मजदूरों को डम्पर ने कुचला, एक की मौत
समृद्धि एक्सप्रेसवे के शहापुर तहसील के कसारा में एक भीषण एक्सीडेंट सामने आया है. जिसमें सड़क के किनारें सो रहे मजूदरों को एक डंपर ने कुचल दिया. इसमें एक मजदुर की मौत हो गई.
Samruddhi Mahamarg Accident: समृद्धि एक्सप्रेसवे के शहापुर तहसील के कसारा में एक भीषण एक्सीडेंट सामने आया है. जिसमें सड़क के किनारें सो रहे मजूदरों को एक डंपर ने कुचल दिया. इसमें एक मजदुर की मौत हो गई. इसमें दो लोग गंभीर जख्मी हुए है. जानकारी के मुताबिक़ वाशळा गांव में समृद्धि एक्सप्रेसवे का काम अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है. इसी एक्सप्रेसवे पर काम करनेवाले मजदूरों की मौत हुई है. शहापुर तहसील के कसारा के वाशळा गांव में काम चल रहा है.
यहांपर काम करने के लिए अमरावती के तिवसा से कुछ मजदूर पहुंचे थे. रविवार शाम को काम खत्म करके 25 से 30 मजदुर एक्सप्रेसवे के किनारे सोये हुए थे, लेकिन रात के समय इसी काम के लिए लगाये गए डंपर के ड्राइवर ने इन सोते हुए मजदूरों पर गाडी चढ़ा दी. इस हादसे में तीन लोग कुचले गए. यह भी पढ़े :Storm And Rain In Four Cities: महाराष्ट्र के छह शहरों में तेज हवाओं और बारिश से हुआ बड़ा नुकसान, पेड़ की डाल गिरने से हुई एक की मौत
इस दर्दनाक हादसे में मजदुर अशोक मोहिते की जगह पर ही मौत हो गई. तो वही अंकुश मोहिते और सुमन पवार गंभीर रूप से घायल हुए है. उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. इस घटना के बाद से एक्सप्रेसवे पर काम कर रहे मजदुर सदमे में है.