Samrat Chaudhary on Lalu Yadav: लालू यादव के CM नीतीश की यात्रा पर दिए गए बयान पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का पलटवार
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा को लेकर दिए गए अजीबोगरीब बयान के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
पटना, 10 दिसंबर : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा को लेकर दिए गए अजीबोगरीब बयान के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू यादव शारीरिक रूप से तो बीमार हैं ही, मानसिक तौर पर भी बीमार हो गए हैं. भाजपा के नेता सम्राट चौधरी ने लालू यादव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं और वह प्रदेश की महिलाओं से संवाद करने जा रहे हैं. उनकी यात्रा को लेकर जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल लालू यादव ने किया है यह चिंता का विषय है.
उन्होंने कहा, "पहले तो हम लोग यह समझते थे कि वह शारीरिक तौर पर बीमार हैं, वह मानसिक रूप से भी बीमार हो गए हैं. उन्हें अब इलाज कराने की आवश्यकता है." इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा को लेकर पूछे गए प्रश्न पर लालू यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यात्रा पर जा रहे हैं, अच्छी बात है. उन्होंने अपने अंदाज में कहा, "नैन सेंकने जा रहे हैं." यह भी पढ़ें :देश की खबरें | बागेश्वर में खनन से घरों में आ रही दरारों के मामले का उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने संज्ञान लिया
उन्होंने कहा कि 2025 में महागठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी. नीतीश के 225 सीट जीतने के दावे पर उन्होंने कहा कि पहले आंख तो सेंक लें. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी चुनाव के पूर्व प्रदेश के दौरे पर निकलते रहे है. अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले वह महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसे लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी सरकारी खर्च पर यात्रा करने का आरोप लगाया है.