उत्तर प्रदेश के संभल जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. संभल जिले की गुन्नौर कोतवाली इलाके के सिमरई गांव में शराब पीने और भांग खाने से 2 लोगों की मौत हो गई है , और दो की हालत बेहतर बताई जा रही है तीनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. तीनों का ईलाज चल रहा है . पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने शनिवार को बताया कि आज सुबह सूचना प्राप्त हुई कि गुन्नौर के सिमरई गांव में शिवरात्रि के दिन कुछ लोगों ने भारी मात्रा में भांग का सेवन किया और उसके बाद शराब पी. भांग खाने और शराब पीने वालों में से दो युवकों मनोज (28) व नन्हे (35) की शुक्रवार की रात मृत्यु हो गई. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हुआ है. गांव में इस समय चारों ओर सन्नाटा फैला हुआ है. पुलिस के मुताबिक सभी ने भांग की पकौड़ी खाई थी, उससे फूड प्वाइंजनिंग हुई है. यह भी पढ़े: Bharatpur Hooch Tragedy: राजस्थान के भरतपुर में जहरीली शराब पीने से चार की हुई मौत तो 6 लोग हुए बीमार
Two people died after they consumed 'bhang' & liquor on Shivratri in Simrai area last night. Their bodies have been sent for postmortem. The condition of another person is critical. An investigation has been initiated: Sambhal SP Chakresh Mishra pic.twitter.com/46q9Cs6aA6
— ANI UP (@ANINewsUP) March 13, 2021
उन्होंने बताया कि भांग खाने वालों में से एक की हालत नाजुक है जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है. मिश्रा ने बताया मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है और प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है.
शुक्रवार को पांच लोग एक साथ बैठकर शराब पी और भांग खाई थी. शराब पीने और भांग खाने के बाद उन्हें उल्टी व दस्त की शिकायत हो गई. तीनों को उपचार के लिए गांव में निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया और उपचार के दौरान शुक्रवार को आधी रात करीब 11-12 बजे नन्हें, मनोज कुमार की शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे मौत हो गई. ऋषिपाल सिंह, भूरे व मोहित का उपचार अभी भी चल रहा है जिसमे से एक की तबियत गंभीर बताया जा रहा है.