आजम खान के बेटे अब्दुल्ला पर पुलिस ने कसा शिकंजा, फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने के आरोप में हिरासत में लिए गए

समाजवादी पार्टी (SP) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. बुधवार को सांसद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला पर पुलिस ने कसा शिकंजा, फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने के आरोप में हिरासत में लिए गए
आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला (File Photo)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (एसपी) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. बुधवार को सांसद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला को पुलिस ने हिरासत में लिया है. अब्दुल्ला के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट (Passport) बनवाने का मामला दर्ज है.

मिली जानकारी के मुताबिक पासपोर्ट में गलत जानकारी देने के लिए अब्दुल्ला से पूछताछ की जा रही है. रामपुर के एसपी ने कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी पर छापेमारी के दौरान वह पुलिस की तलाशी अभियान में बाधा डाल रहे थे. खान को पुलिस किसी अज्ञात जगह ले गई है. अब्दुल्ला आजम खान स्वार-टांडा विधानसभा क्षेत्र से एसपी के विधायक हैं.

अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ पासपोर्ट (Passport) मामले में कल ही एफआईआर दर्ज की गई थी. यह मुकदमा रामपुर (Rampur) के सिविल लाइंस कोतवाली में बीजेपी (BJP) नेता आकाश सक्सेना की ओर से कराया गया है. अब्दुल्ला आजम खान पर गलत और कोडेड दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने का आरोप है.

यह भी पढ़े- आजम खान के लिए एक और बड़ा झटका, सहयोगी आले हसन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने शिक्षण दस्तावेजों और पासपोर्ट में अलग-अलग जन्म तिथि दर्ज कराने की शिकायत की है. पुलिस ने इस मामले में अब्दुल्ला आजम खान पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12 के तहत एफआईआर दर्ज किया है.


संबंधित खबरें

Milkipur Bypoll 2025: बसपा मिल्कीपुर चुनाव में नहीं लगी हिस्सा, अब भाजपा और सपा का होगा सीधा मुकाबला

Bombay HC Judgement: नाबालिग से पासपोर्ट रखने का अधिकार नहीं छीना जा सकता; पुणे की छात्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत

VIDEO: 'अखिलेश यादव में भगवान श्री कृष्ण का DNA है', सपा नेता वीरेंद्र सिंह के बयान पर मचा बवाल

Rajpal Yadav Passes Away: नहीं रहे अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव, लंबी बीमारी के चलते गुरुग्राम में निधन, आज सैफई में होगा अंतिम संस्कार

\