समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेष यादव हुए कोरोना पॉजिटिव
अखिलेश यादव (Photo Credits ANI)

लखनऊ, 14 अप्रैल : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (President Akhilesh Yadav) को कोरोना हो गया है. उन्होंने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है. अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा, "अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट (Corona Test) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें. उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है."

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को कोरोना वायरस जांच के लिए अपना सैंपल दिया था. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मी द्वारा सैंपल लेने की तस्वीर ट्विटर पर डाली है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बीते दिनों उत्तराखंड दौरे पर थे. इस दौरान वह हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के सम्पर्क में आए थे. यह भी पढ़ें : Delhi: रमजान का पहला रोजा आज, कोरोना के चलते सूना रहा जामा मस्जिद का बाजार- कई दुकानें बंद

महंत बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) पाए गए नरेंद्र गिरि की हालत ठीक नहीं है. उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. इसके बाद लखनऊ पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गये हैं.