प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल की शुरुआत में लक्षद्वीप का दौरा किया. इसके बाद अब लोगों की इसमें रुचि बढ़ गई है. इसका घरेलू पर्यटन पर बड़ा असर पड़ सकता है. इतना ही नहीं चीन की ओर झुके मालदीव को भी एक करारा जवाब मिलने की उम्मीद है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे की जमकर तारीफ की है. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुंदर, स्वच्छ और शानदार लक्षद्वीप के समुद्र तटों पर देखना बहुत अच्छा लगता है, और सबसे अच्छी बात यह है कि ये सभी हमारे ही भारत में हैं."
It is so cool to see our Hon PM Narendrabhai Modi at the beautiful clean n stunning beaches of Lakshadweep, and the best part is that yeh hamare India mein hain.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 7, 2024
सलमान ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, "इन आइलैंड्स को देखकर बहुत अच्छा लगता है. लक्षद्वीप की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करना वाकई अद्भुत है. प्रधानमंत्री जी के इस दौरे से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इन खूबसूरत द्वीपों के विकास पर भी ध्यान आकर्षित होगा."
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और द्वीपवासियों को संबोधित भी किया. उनके इस दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.
Since the last 9 years we have worked to enhance Lakshadweep's progress and our resolve only got stronger! pic.twitter.com/hn0otKPuxC
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में भारत की एक खूबसूरत जगह पर पहुंचे. नाम है लक्षद्वीप. पीएम मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा की काफी चर्चाएं हो रही हैं. उनके एडवेंचर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लक्षद्वीप भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है, यहां का एरिया केवल 32.62 वर्ग किमी है.
पीएम मोदी ने स्नॉर्कलिंग की अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए भारतीयों से लक्षद्वीप घूमने जाने की अपील की. उन्होंने कहा जो लोग एडवेंचर पसंद करते हैं, उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप टॉप पर होना चाहिए.