साक्षी महाराज (Photo Credit-PTI)
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण का मुद्दा गर्माते जा रहा है. एक ओर जहां बीजेपी और आरएसएस जल्द मंदिर निर्माण के दावे कर रही है वहीं पार्टी के अपने नेता साक्षी महाराज मामले में बगावती तेवर दिखा रहें हैं. उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने शनिवार को कहा कि 2019 से पहले अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं होता है तो वह बीजेपी के साथ बगावत करेंगे. क्योकि राम मंदिर के मुद्दे पर वह संतों के साथ खड़े हैं.
राम मंदिर निर्माण को लेकर साक्षी महाराज ने दो टूक कह दिया है कि अगर 2019 चुनाव से पहले अयोध्या में भव्य राम का निर्माण नहीं किया जाता है तो वे बीजेपी का साथ छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे.
संत समाज करेगा राम मंदिर निर्माण की शुरुआत
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि "आज मैं जो कुछ भी हूं भगवान राम की कृपा से हूं. आज बीजेपी जिस मुकाम पर पहुंची है, उसके पीछे राम जी कृपा और संंतों का बहुत बड़ा योगदान है." साक्षी महाराज ने दावा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट आदेश करे या सरकार अध्यादेश लाये, 6 दिसम्बर के बाद संत समाज राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत करेंगे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी को घेरने के लिए अयोध्या जाएंगे उद्धव ठाकरे, पार्टी ने राम मंदिर को बताया अहम मुद्दा
बता दें कि राजधानी दिल्ली में आयोजित संतो की बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया कि सरकार संसद में कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण करे. संत समिति ने कहा कि सरकार यह बताए की राम मंदिर बनाएगी या नहीं. संत समिति ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी जाएगी. इस मसले पर नवंबर में सभी सांसदों से मिलकर यह मुद्दा उठाया जाएगा.